School Song
एस. बी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे नया सवेरा लाएँगे, दुनिया का कर अज्ञान दूर, फिर नया उजाला लाएँगे। 1950 में जन्मा, प्रगति पथ की ओर चला, उन्मुक्त लहर-सी सरिता को, बहती अविरल शिक्षा धारा, एस. बी. एस. ......................
मेहनत कर आगे ही बढ़ना, यह विद्यालय सिखलाता, नया विहान सजाता, यह नया सवेरा लाता। एस. बी. एस. ......................
हम प्राचीन भारत का फिर से, इतिहास यहाँ दोहरायेंगे! तक्षशिला, नालन्दा को, फिर से इस धरती पर लायेंगे । एस. बी. एस. ......................
न देखें बुरा न कहें बुरा न सुने बुरा, हम एस. बी. एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे, हिल मिल गायेंगे । एस. बी. एस. ......................